मुकारी मे दबंगो ने मारपीट कर दंपत्ति को घायल किया
Bagpat News - बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव में दबंगों ने युवक सूरज के साथ मारपीट की। जब उसकी पत्नी पिंकी उसे बचाने गई, तो दबंगों ने उसके साथ भी छेड़छाड़ की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ...
बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव मे दबंगों ने अपने घर मे ले जाकर युवक के साथ जमकर मारपीट की। अपने पति को बचाने गई महिला के साथ भी दबंगो ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के मुकारी गांव निवासी सुरज से गांव का ही एक दबंग परिवार रंजिश रखता है। रविवार को सूरज घर का सामान लेने के लिये दुकान पर जा रहा था। तभी दबंग लोग उसे रास्ते मे मिल गए और उसे जबरदस्ती अपने घर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी पिंकी अपने पति को बचाने के लिये पहुँची तो दबंगों ने उसके साथ भी गाली गलौच कर छेड़छाड़ शुरू कर दी विरोध करने पर महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह दोनों पति-पत्नी वहां से भागे और घटना की सुचना पुलिस को दी। पीड़िता पिंकी त्यागी की तहरीर पर अभिषेक, योगेश और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।