Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCrowd gathered in the market police showed strictness

बाजार में उमड़ी भीड़, पुलिस ने दिखाई सख्ती

जिले में कोरोना वायरस का संकमण तेजी से रफतार प कड़ता जा रहा है। जिसके चलते लगातार मौतों का सिलसिला भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 9 May 2021 03:23 AM
share Share

बागपत। जिले में कोरोना वायरस का संकमण तेजी से रफतार प कड़ता जा रहा है। जिसके चलते लगातार मौतों का सिलसिला भी जारी है। वहीं लॉकडाउन की अवधि में प्रशासन ने तीन घंटे के लिए किरना दुकानें खोलने की अनुमति दे रखी है। जिसके चलते शनिवार की सुबह बाजार खुलते खरीददारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। जहां कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस की सख्ती के चलते बाजार में भगदड़ मची रही। हिन्दुस्तान टीम ने बागपत, बड़ौत व खेकड़ा के बाजारों की लाइव पड़ताल की।

शौकत बाजार बागपत

10:00 बजे, सुबह

शहर के शौकत बाजार में शनिवार की सुबह आठ बजे किराना के साथ अन्य दुकानें भी खोल दी गइ्र। जहां खरीददारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कोविड गाइडलाइन का भी पालन नही किया गया। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 11 बजे से पहले ही बाजार में सख्ती दिखाई। जिससे वहां भगदड़ मच गई और देखते ही देखते बाजार खाली हो गया।

गांधी बाजार बागपत

10:30 बजे, सुबह

बागपत के गांधी बाजार में शनिवार की सुबह भारी भीड़ उमड़ी। जिसकी सूचना मिलने पर सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिसबल के साथ बाजार में पहुंचे। जहां उन्होने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की अपील की और सख्ती भी बरती। जिसके चलते बागपत में उमड़ी भीड़ पुलिस को देखते ही वापस लौट गई और 11 बजे से प हले ही बाजार में सन्नाटा पसर गया।

मैन बाजार,बड़ौत

9:00 बजे, सुबह

लॉकडाउन के चलते शनिवार को बाजार में पुलिस तैनात रही। जहांं लॉकडाउन का पालन कराया गया। जहां पुलिस ने कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों के चालान काटे। साथ ही चालकों को चेतावनी भी दी गई। जहां लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कुछ चालकों ने ई-रिक्शा में इधर से उधर छोड़ा। इन चालकों को भी पुलिस ने चेतावनी दी।

कोताना रोड,बड़ौत

10:00 बजे, सुबह

बाजार खुलने की तीन घंटें की छूट का समय पूरा होने के बाद 11 बजते ही पुलिस बाजार में उतर आई। पुलिस ने दुकानें बंद कराई। बिना वजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को वापस घर भेजा। पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर दुकान बंद रखने की हिदायत दी। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि छूट के बाद अगर दुकान खुली मिली तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

मैन बाजार खेकडा

11:00 बजे, सुबह

खेकड़ा में शनिवार को पुलिस ने सख्ती बरती। जहां बाजार में दिन भर पुलिस कर्मी गश्त करते रहे। इससे कस्बे के बाजार में सन्नाटा रहा। मुख्य बाजारों में भी आवाजाही बंद रही। पुलिस ने बिना मास्क पहने कई युवकों को वापस घर दौड़ाया। जहां कोतवाल एसपी सिंह ने कहा कि सख्ती जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें