बाजार में कोविड गाइडलाइन तार-तार, लापरवाही जारी
जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत कार्यो को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर भी फोकस...
जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत कार्यो को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर भी फोकस है। जिसके चलते लॉकडाउन अवधि मे डीएम ने तीन घंटे किराना दुकानें खोलकर जरूरी सामानों की आपूर्ति करने की अनुमति दे रखी है, लेकिन लोग बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे। जिसके चलते शुक्रवार को बागपत जनपद में तीन घंटे में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। जहां कोविड गाइडलाइन के नियमों को तार-तार कर दिया। वहीं लोगों ने भी लापरवाही बरती। शुक्रवार को हिन्दुस्तान टीम ने जिले में बागपत, बड़ौत व खेकड़ा में बाजार की लाइव पड़ताल की।
बड़ा बाजार बागपत
10:00 बजे, सुबह
बागपत शहर के बड़ा बाजार में शुक्रवार की सुबह आठ बजे से 11 बजे तक किराना की दुकानें खोली गइ्र। जहां व्यापारियों ने अन्य दुकानें भी खोल दी। जहां खरीददारी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई और लोगों ने कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी। जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आये।
शौकत बाजार बागपत
10:00 बजे, सुबह
बागपत शहर के शौकत बाजार में शुक्रवार की सुबह आठ बजे खुली दुकानें। जहां खरीददारी करने के लिए लोगों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां वाहनों की भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया ग या। जहां तीन घंटे तक भारी भीड़ उमड़ी रही।
बिनौली रोड बाजार
9:00 बजे, सुबह
लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने सुबह के समय तीन घंटे के लिए परचून की दुकान को खोलने की अनुमति दी है। जहां शुक्रवार को की सुबह सुबह बाजार में भीड़ उमड़ गई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जहां अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए नजर आए। किराना की दुकानों के अलावा अन्य सामान की दुकाने भी खुल गई। अधिकतर दुकानदार बिना मास्क के नजर आए। जिसकी सूचना पर पुलिस बाजार में पहुंच गई और दुकानो को बंद कराया।
बाजार,कोताना रोड बड़ौत
12:00 बजे, दोपहर
कोताना रोड पर 11 बजे के बाद भी दुकानें खोली गई। जहां छूट का समय पूरा होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने दुकानें बंद कराई। सामान खरीदने आए लोगों को वापस भेज दिया। देखते ही देखते कुछ देर में सभी दुकानें बंद हो गई, जिससे सड़कें सुनसान हो गई। जो लोग सड़कों में घूमते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें हड़काते हुए वापस घरों को भेज दिया और वाहन के चालान काटे।
मैन बाजार खेकडा
10:00 बजे, सुबह
कस्बे के मैन बाजार में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा। जहां शुक्रवार को भारी भीड जुट गई। जहां लोग बिना मास्क के सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आये। दुकानों के खुलते ही भारी भीड जमा हो होने से वहां संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया। वहीं दुकानदार खुद भी बिना मास्क के सामान बेचते मिले। कोतवाल शिवप्रकाश सिंह का कहना है कि सख्ती बढाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।