Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCourt Denies Bail to Three Accused in Faisal Murder Case

फैसल हत्याकांड़ के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।फैसल हत्याकांड़ के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्तफैसल हत्याकांड़ के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्तफैसल हत्याकांड़ के तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
फैसल हत्याकांड़ के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त

जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने फैसल निवासी मोहल्ला कुरै​शियान छपरौली के तीन हत्यारोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस हत्याकांड में महिलाओं समेत कई आरोपी जेल में बंद है।

छपरौली कस्बे के मोहल्ला कुरै​शियान निवासी असगर ने 21 फरवरी 2025 को बेटे फैसल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। असगर ने बताया कि उसका बेटा 15 फरवरी को घर से ​निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने हत्यारोपी परवेज, सावेज, उसकी मित्र शमा निवासी लोनी गाजियाबाद और दानिश निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने के बाद फैसल का शव तीन टुकड़ों में काटकर हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने रिहाना, इनाम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि जेल में बंद सुनील त्यागी निवासी चमरावल, रिहाना और उसके पति इनाम निवासी मोहल्ला कुरैशियान छपरौली ने जमानत याचिका दायर कराई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने सुनवाई के बाद तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें