Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCourt Denies Bail to Accused of Creating Fake Instagram ID to Viral Photos

आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Bagpat News - दोघट क्षेत्र के एक गांव की युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वायरल करने के आरोपी आकाश गोलियान की अग्रिम जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया। जनवरी 2022 में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 27 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

दोघट क्षेत्र के एक गांव की युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। दोघट थाने में जनवरी 2022 में एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया था। वादी ने बताया था कि अज्ञात युवक ने उसकी भांजी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वायरल कर दिए। उनके मैसेज भेजने के बाद भी आईडी बंद नहीं की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी बंद कराई। इसके बाद फर्जी आईडी बनाने के मामले में आकाश गोलियान का नाम सामने आया और उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। इसके बाद आरोपी आकाश गाोलियान ने न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई। जिसे सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने खारिज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें