आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
Bagpat News - दोघट क्षेत्र के एक गांव की युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वायरल करने के आरोपी आकाश गोलियान की अग्रिम जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया। जनवरी 2022 में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया...
दोघट क्षेत्र के एक गांव की युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। दोघट थाने में जनवरी 2022 में एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया था। वादी ने बताया था कि अज्ञात युवक ने उसकी भांजी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वायरल कर दिए। उनके मैसेज भेजने के बाद भी आईडी बंद नहीं की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी बंद कराई। इसके बाद फर्जी आईडी बनाने के मामले में आकाश गोलियान का नाम सामने आया और उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। इसके बाद आरोपी आकाश गाोलियान ने न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई। जिसे सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।