Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCorruption Allegations Against NRLM Operator in Baghpat Investigation Initiated

भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीडीओ ने बैठाई जांच

Bagpat News - बागपत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ऑपरेटर अनुज के खिलाफ भ्रष्टाचार, धमकी और दुव्र्यवहार की शिकायत पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जांच बैठाई है। तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 10 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीडीओ ने बैठाई जांच

विकास भवन बागपत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार, धमकी और दुव्र्यवहार की शिकायत पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जांच बैठा दी है। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महेन्द्र सिंह, आरसेटी निदेशक योगेन्द्र कुमार और बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यतेन्द्र को शामिल किया गया है। समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने 22 अप्रैल को मेरठ मंडल के आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा था। शिकायत में कहा गया कि एनआरएलएम ऑपरेटर अनुज पात्र लाभार्थियों की निधि हड़प कर रहा है।

ऑपरेटर अनुज ने बुलेरो गाड़ी डीसी ऑफिस में निजी तौर पर लगा रखी है, जबकि बागपत में डीसी का पद ही स्वीकृत नहीं है। 22 अप्रैल को जब भाजपा जिलाध्यक्ष राशन की दुकानों के संबंध में सीडीओ से मिलने पहुंचे, तब अनुज ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौच की, जिससे माहौल और गरमाया। सीडीओ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें