कोरोना से महिला सहित 4 लोगों की मौत, 191 लोग मिले संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 7773 महत्वपूर्ण: कोरोना से महिला सहित 4 लोगों की मौत, 191 लोग मिले संक्रमितमहत्वपूर्ण: कोरोना से महिला सहित 4...
बागपत जिले में कोरोना वायरस का तांडव जारी है। रविवार को कोरोना से दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 191 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7773 पर पहुंच गई है, जबकि 121 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
समूचा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। बागपत जिला भी इस माहमारी से अछूता नहीं है। यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। रोजाना कोरोना का बम फूट रहा है। अब तक जिले में इस वायरस से 7773 लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 121 लोग इस वायरस की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं। रविवार को जिले के 4 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
मृतक बागपत, बडौत और खेकड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 121 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि रविवार को जिलेभर के 191 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू करा दिया गया है। बता दें कि जिले में अब तक 7773 कोरोना रोगी मिल चुके है। जिनमें से 5661 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं, वहीं 1991 रोगियों का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।