कोरोना से 2 लोगों की मौत, 151 लोग मिले संक्रमित
बागपत जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 151 लोग कोरोना से संक्रमित...
बागपत जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 151 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8100 पर पहुंच गई है, जबकि 127 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
समूचा देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। बागपत जिला भी इस माहमारी से जूझ रहा है। यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना का बम फूट रहा है। अब तक जिले में इस वायरस से 8100 लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 127 लोग इस वायरस की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं। मंगलवार को भी जिले के 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 127 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिलेभर के 151 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। ये सभी रोगी बागपत, बडौत ओर खेकड़ा क्षेत्र के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू करा दिया गया है। बता दें कि जिले में अब तक 8100 कोरोना रोगी मिल चुके है। जिनमें से 5958 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं, वहीं 2015 रोगियों का कोविड अस्पतालों ओर होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।