जिले में कोरोना का कहर जारी, 262 नए संक्रमित मिले
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते बुधवार को 262 नए संक्रमित सामने आये। वहीं स्वस्थ्य होने पर जिलेभर से 214...
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते बुधवार को 262 नए संक्रमित सामने आये। वहीं स्वस्थ्य होने पर जिलेभर से 214 संक्रमितों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।
सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि बागपत जनपद में कोरोना संक्रमण के अभी तक 7071 केस सामने आ चुके है। जिसमें 4967 स्वस्थ्य हो चुके है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच रिपोर्ट में 262 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि विभिन्न कोविड अस्पतालों व होम आइशोलेशन में रहने वाले 214 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, जो अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि जिले में बुधवार को कोई मौत नहीं हुई। इसके अलावा अभी तक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 98 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 2006 सक्रिय केस रह गए है।
लक्ष्य से कम हुआ टीकाकरण
बागपत। सीएमओ डॉ आरके टंडन ने बताया कि बुधवार को जिले में 24 सत्रों में 2400 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। इनमें से 1940 लाभार्थियों ने कोरोना का टीकाकरण कराया। बुधवार को बागपत में 370, बडौत में 630, बिनौली में 220, छपरौली में 260, खेकडा में 390 और पिलाना में 70 को टीकाकरण हुआ। जिले भर में बुधवार को 80 फीसदी से अधिक टीकाकरण किया गया। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने व अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।