ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान मूर्ति खंडित होने से रोष
शहर के रेलवे रोड पर ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान एक शिव मंदिर की मूर्ति टूट गई, जिससे हिंदू समाज में रोष फैल गया। धार्मिक संगठनों ने निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग...
शहर के रेलवे रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। मार्ग में ही एक शिव मंदिर भी स्थित था। जिसे निर्माण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हटाए जा रहा था। इस दौरान एक मूर्ति के खंडित होने का वीडियो वायरल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर हिंदू समाज के लोगों व धार्मिक संगठनों द्वारा रोष फैल गया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आलोक शास्त्री का कहना है कि मूर्ति खंडित होने से सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से कार्य किया गया है। उन्हें यह कार्य धार्मिक संगठन के लोगों की मौजूदगी में किया जाना चाहिए था। बताया कि मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना से पहले विधि विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाती है। इसके उपरांत वह पत्थर से बनी मूर्ति नहीं रह जाती बल्कि जीती जागती भगवान की प्रतिमा होती है। वह इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक मधुसूदन शास्त्री का कहना है कि जिन कर्मचारियों ने भगवान की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति हटाने में लापरवाही की है उनके विरुद्ध करवाई की जानी चाहिए। यही नहीं मूर्ति को वैदिक विधि विधान में धार्मिक संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में हटाना चाहिए था। ऐसा करने से समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।