Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतContract Worker Electrocution Leads to Death in Badgaon Family Demands Compensation

कंरट से झुलसे लाईनमैन की उपचार के दौरान मौत

कंरट से झुलसे लाईनमैन की उपचार के दौरान मौतकंरट से झुलसे लाईनमैन की उपचार के दौरान मौतकंरट से झुलसे लाईनमैन की उपचार के दौरान मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 17 Sep 2024 07:54 PM
share Share

रविवार को बडागांव में बिजली लाईन ठीक करते समय एक संविदा कर्मी बिजली लाईनमैन झुलस गया था। जिससे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनो में कोहराम मचा है।

पांची निवासी विकास बडागांव में बिजली घर पर संविदा पर लाईनमैन था। रविवार को मंसा देवी मंदिर के पास फाल्ट होने पर वह खम्बे पर चढकर उसे ठीक कर रहा था। तभी वह बिजली का कंरट आने से झुलस गया था। जिससे ग्रामीणो ने तत्काल उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनो में कोहराम मचा है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे ह।ै ग्रामीणो ने बताया की मृतक के दो बच्चे है। जिसके पालन पोषण की समस्या का सामना परिजनो को करना होगा। ग्रामीणो ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।.

खेकड़ा में एक्सईएन दफ्तर पर किया हंगामा

पांची के ग्रामीणों ने मंगलवार को खेकड़ा के एक्सईएन दफ्तर पर हंगामा किया। उन्होने पीडित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। अधिकारियों से वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर वे लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें