Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतConsumer Protest at Tikri Post Office Due to Server and Printing Machine Failures

उच डाकघर में सर्वर डाउन होने पर उपभोक्ताओं का हंगामा

कस्बा टीकरी के उप डाकघर में प्रिंटिंग मशीन और सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। लोगों का कहना है कि कई महीनों से डाकघर की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, खासकर आधार कार्ड बनाने की सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 3 Sep 2024 05:58 PM
share Share

कस्बा टीकरी में स्थित उप डाकघर पर प्रिंटिंग मशीन एवं सर्वर डाउन रहने के कारण हो रहे कामकाज प्रभावित से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन किया। शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी। टीकरी कस्बे में स्थित उप डाकघर पर हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि कई महीने से पोस्ट आफिस का सर्वर फेल होने से डाकखाने के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाने की मांग लंबे समय चली आ रही है, लेकिन आज तक भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई,जिसके चलते कस्बा वासियों को आधार कार्ड बनाने के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। जिससे समय और पैसों की बर्बादी हो रही है। नाराज लोगों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए शीघ्र समाधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में शिवकुमार राठी, सुशील आर्य, आनंद प्रकाश, गंगाराम, तालिब सैफी, गौरव राठी, सुनील, रामबीर, अमन, देवेंद्र राठी, कमलेश, शाहरुख, आसिफ, सोमीन, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में उप डाकपाल नरेश कुमार का कहना है कि सर्वर डाउन का आरोप गलत है प्रिंटिंग मशीन खराब है जिसे शीघ्र ठीक कराया जायेगा।

3बाग8 टीकरी कस्बे के उप डाकघर पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख