उच डाकघर में सर्वर डाउन होने पर उपभोक्ताओं का हंगामा
कस्बा टीकरी के उप डाकघर में प्रिंटिंग मशीन और सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। लोगों का कहना है कि कई महीनों से डाकघर की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, खासकर आधार कार्ड बनाने की सुविधा...
कस्बा टीकरी में स्थित उप डाकघर पर प्रिंटिंग मशीन एवं सर्वर डाउन रहने के कारण हो रहे कामकाज प्रभावित से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन किया। शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी। टीकरी कस्बे में स्थित उप डाकघर पर हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि कई महीने से पोस्ट आफिस का सर्वर फेल होने से डाकखाने के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाने की मांग लंबे समय चली आ रही है, लेकिन आज तक भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई,जिसके चलते कस्बा वासियों को आधार कार्ड बनाने के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। जिससे समय और पैसों की बर्बादी हो रही है। नाराज लोगों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए शीघ्र समाधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में शिवकुमार राठी, सुशील आर्य, आनंद प्रकाश, गंगाराम, तालिब सैफी, गौरव राठी, सुनील, रामबीर, अमन, देवेंद्र राठी, कमलेश, शाहरुख, आसिफ, सोमीन, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में उप डाकपाल नरेश कुमार का कहना है कि सर्वर डाउन का आरोप गलत है प्रिंटिंग मशीन खराब है जिसे शीघ्र ठीक कराया जायेगा।
3बाग8 टीकरी कस्बे के उप डाकघर पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।