Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतConstruction of community toilets not completed even after 9 months of target

लक्ष्य से 9 माह बाद भी पूरा नहीं हुआ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण बागपत जनपद में 9 माह बाद भी नहीं हो सका। जिसमें शासन ने जून 2020 में हरेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 2 April 2021 03:41 AM
share Share

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण बागपत जनपद में 9 माह बाद भी नहीं हो सका। जिसमें शासन ने जून 2020 में हरेक गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के आदेश दिए थे, लेकिन मार्च 2021 बीतने के बाद बागपत जिले की 244 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष सिर्फ 206 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो सका है, जबकि कई गांवों में अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है।

शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरेक घर में शौचालय बनवाने पर काम किया, जिसक बाद स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हरेक गांव में ढाई लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के आदेश जारी किए। शासन ने ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।

डीपीआरओ कार्यालय की तरफ से हरेक ग्राम पंचायतों में ढाई लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करने के लिए बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन कई गांवों में भूमि नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका। मार्च 2021 तक बागपत जनपद की 244 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 206 का निर्माण पूर्ण हो गया, जबकि 28 में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा 11 गांवों में भूमि नहीं मिलने के कारण निर्माण नहीं हो सका। उधर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण समय पर पूर्ण नहीं होने के कारण शासन स्तर से भी नाराजगी जताई गई है।

10 गांवों में एसडीएम ने मुहैया कराई भूमि

जमीन नहीं मिलने के कारण खेकड़ा ब्लाक क्षेत्र के 10 गांवों और पिलाना ब्लाक के एक गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शुरू ही नहीं हो पाया। जिसमें शासन स्तर से सख्ती के बाद खेकड़ा एसडीएम ने खेकड़ा ब्लाक के भैड़ापुर, फखरपुर, लहचौड़ा, महरमपुर, मंसूरपुर, मुबारिकपुर, नंगलाबड़ी, नुरपुर मुजमिदा गांव में सामुदायिक शौचालयों के लिए जमीन मुहैया कराई। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पिलाना ब्लाक के शाहजहांपुर में अभी तक जमीन नहीं मिली।

जिले के 206 गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि अन्य में जल्द ही पूर्ण हो सकेगा। खेकड़ा ब्लाक के 10 गांवों में सामुदायिक शौचालयों के लिए जगह मिल गई, जल्द ही शत प्रतिशत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो जाएगा। जिला पंचायत राज विभाग को कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए गए है।

अभिराम त्रिवेदी, सीडीओ बागपत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें