संविधान दिवस पर जिलेभर में होंगे कार्यक्रम
बागपत, संवाददाता।संविधान दिवस पर जिलेभर में होंगे कार्यक्रमसंविधान दिवस पर जिलेभर में होंगे कार्यक्रमसंविधान दिवस पर जिलेभर में होंगे कार्यक्रमस
संविधान दिवस पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर इस अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए।
सीडीओ ने बताया कि इन आयोजनों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ संविधान आधारित प्रदर्शनी, फिल्में, नागरिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर कार्यशालाएं, और युवा केंद्रित शैक्षिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को नई दिल्ली में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पदयात्रा आयोजित होगी। बागपत से 200 युवाओं को चयनित किया गया है जो इंडिया गेट तक पदयात्रा करेंगे और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करेंगे। इच्छुक युवा 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बैठक में जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे, जिला पंचायती राज अधिकारी अरुण अत्री, बेसिक शिक्षा विभाग गीता चौधरी, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।