Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतConcern Over Missing Toll-Free Numbers in Schools for Complaints

पड़ताल: विद्यालयों में टोल फ्री नंबर मिटाकर ढक रहे कमियां

परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता और मिड-डे मील से जुड़ी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया था, लेकिन ये नंबर अधिकांश विद्यालयों की दीवारों से गायब हैं। अभिभावक अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 14 Nov 2024 09:54 PM
share Share

परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए शिक्षक समय से पहुंच रहे हैं या नहीं, बच्चों को शुद्ध और अच्छी गुणवत्ता का मिड-डे मील मिल रहा है या नहीं आदि समस्याओं को लेकर अभिभावक अपनी बात सीधे शासन तक पहुंचा सकें, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया था। जिम्मेदारों ने अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए टोल फ्री नंबरों को दीवार से ही गायब कर दिया है। जिले में अधिकांश विद्यालयों की दीवारों पर ये नंबर गायब हैं। शासन शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और शिक्षकों की सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए गंभीर है, लेकिन धरातल पर स्थिति इससे बिल्कुल उलट है। स्थिति में सुधार के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने टोल फ्री नंबर जारी किया। इस नंबर को स्कूलों की दीवार पर लिखवाने के निर्देश दिए, ताकि अभिभावक को स्कूल में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर विभागीय अधिकारी से भी समस्या का समाधान न होने पर भटकना न पड़े। घर बैठे ही वे शिकायत करा सकें। विभाग की ओर से बीएसए के साथ ही बीईओ और जिला समन्वयकों को समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते रहने के आदेश हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार को नंबर लिखवाए जाने की सुध ही नहीं है। साफ है कि या तो अधिकारी कागजों में ही निरीक्षण कर रहे हैं या वे देखकर भी अनजान बने हैं।

--------

टोल फ्री नंबर का करना था प्रचार

विभाग की ओर से यह व्यवस्था लागू होने के बाद निर्देश थे कि टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि विद्यालयों और विद्यार्थियों से संबंधित समस्याएं राज्य स्तर तक भी पहुंच सके, लेकिन प्रचार के अभाव में ऐसा नहीं हो सका। जिले में 532 परिषदीय विद्यालय हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात तो दूर, शहरी क्षेत्रों के अधिकतर स्कूलों में नंबर चस्पा नहीं हैं।

---------

मिड-डे-मील को लेकर भी कर सकते हैं शिकायत

स्कूलों में शिक्षकों के देरी से पहुंचने के अलावा मिड-डे-मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कराई जा सकती हैं। यदि मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है तो भी टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसकी जांच कराई जाएगी।

----------

कोट-

स्कूलों की दीवार पर टोल फ्री नंबर लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में खंड शक्षिाधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत कराया गया है।

गीता चौधरी, बीएसए बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें