आरटीपीसीआर से ही होगी एचएमपी वायरस की जांच
Bagpat News - चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के फैलने के बाद जिला स्तर पर तैयारी की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह सामान्य इन्फ्लुएंजा की तरह है और डरने की आवश्यकता नहीं है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और...
चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर बने माहौल के बाद राज्य स्तर से निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर भी तैयारी कर ली गई है। हालांकि इसे लेकर यही कहा जा रहा है कि डरने की जरूरत नहीं। इसे सामान्य इन्फ्लुएंजा की तरह लें। अगर जरूरत पड़े तो आरटीपीसीआर से इसकी जांच कराएं। वहीं, जिला अस्पताल में एक वार्ड भी इसके लिए एहतियातन आरक्षित कर लिया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि एचएमपीवी बच्चों को तेजी से चपेट में ले सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले व्यक्ति एचएमपीवी की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। यह संक्रमण गंभीर श्वसन जटिलताओं में बदल सकता है, जिसमें निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी पुरानी श्वसन बीमारियों का बढ़ना शामिल है।
----------
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के छोटे नाम से भी जाना जाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी। यह पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है। श्वसन संबंधी अन्य वायरस की तरह यह भी संक्रमित लोगों के खांसने-छींकने के दौरान उनके करीब रहने से फैलता है। दावा किया गया है कि यह वायरस पिछले छह दशकों से दुनिया में मौजूद है।
----------
कोट-
एचएमपीवी के लक्षण सर्दी, जुकाम वाले हैं। यह छींकने, खांसने, करीब रहने से हो सकता है। ठंड के मौसम में इस तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। बाकी हमारे यहां इसकी जांच से लेकर उपचार तक की सभी तैयारियां पहले से पूरी हैं।
डा. तीरथलाल, सीएमओ बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।