बाल दिवस पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि
बाल दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रुकुमपाल यादव ने पंडित नेहरू को श्रद्वांजलि दी। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना ही लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी...
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्वांजली अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य रुकुमपाल यादव ने कहा की जीवन में परीक्षा देकर अच्छे अंक पाना ही विधार्थी का उद्देश्य नहीं है बल्कि जीवन जीने की कला भी आनी चाहिए। कालेज में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार ने छात्राओं के लिए गर्म कोट बांटे। कार्यक्रम के बाद मेधावी छात्र छात्राएं पुरुस्कार देकर सम्मानित भी की गई। इस मौके पर कालेज प्रबंधक देवेंद्र सिंह, प्रधान राजीव कुमार, मास्टर आनंद छिल्लर,सतीश कुमार,राहुल कुमार, रविंद्र राणा, सीमा, आरजू, रीतू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।