विद्यार्थी के लिए चरित्र निर्माण एक उत्तम मार्ग
Bagpat News - सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर में आयोजित विचार गोष्ठी में रवि शास्त्री ने विद्यार्थियों के लिए चरित्र निर्माण को उत्तम मार्ग बताया। उन्होंने संस्कार शोधक शिविर में बच्चों को शामिल करने के लिए स्कूलों...

सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर में आयोजित विचार गोष्ठी में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थी के लिए चरित्र निर्माण एक उत्तम मार्ग है। चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बड़ौत में जून माह में होने वाले आवासीय संस्कार शोधक शिविर में बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूलों एवं ग्राम चौपालों पर गोष्ठी कराई जा रही है। शुक्रवार को सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर में आयोजित गोष्ठी में रवि शास्त्री ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में संस्कार शोधक शिविर विद्यार्थियों के लिए चरित्र निर्माण का एक उत्तम मार्ग है। हमारे विद्यार्थी सादा जीवन उच्च विचार की विदुषी जीवन शैली के साथ जीवन व्यतीत करें।
इसके अलावा पलड़ी, धनोरा, नंगला कनवाडा, आजमपुर मुलसम,दाहा में जनसंपर्क किया गया। बच्चों को शिविर से जुड़ने का आह्वान किया गया। इस मौके पर प्रबंधक विपिन पंवार,यशवीर आर्य,अमरपाल आर्य, कपिल आर्य, धर्मवीर आर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।