Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCentral Sector Scholarship Scheme for Talented Intermediate Students Announced

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति

Bagpat News - इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों के लिए 'सेण्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप' के तहत विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के टॉप 20 प्रतिशत छात्रों को लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 2 Oct 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति

इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों के लिए "सेण्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स" के तहत, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत, विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के टॉप 20 प्रतिशत मेधावी छात्र-छात्राएं, जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे होंगे, को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। यह छात्रवृत्ति न केवल राजकीय, बल्कि अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें