Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCelebration of Vishwakarma Day with Havan and Devotional Songs in Khekra

हवन में आहुति देकर मनाया विश्वकर्मा दिवस

कस्बे में विश्वकर्मा दिवस पर समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां दी। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हुए परिवार की सुख शांति की कामना की। प्राचीन शिव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए, जिसमें मंत्रोचार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 17 Sep 2024 11:37 PM
share Share

कस्बे में विश्वकर्मा दिवस पर समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां दी। भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। परिवार की सुख शांति की कामना की। मोहल्ला अहिरान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पंड़ित रामनाथ ने मंत्रोचार के साथ हवन कराया। श्रद्वालुओं ने आहुतियां देकर परिवार की सुख शांति की कामना की। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। गायकों ने मधुर संगीत पर भजन प्रस्तुत किए। लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। लक्ष्मी नारायण पांचाल, महेश पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, विजयपाल पांचाल, दीपक पांचाल, विपिन प्रजापति, अंकुर पांचाल, वेद प्रकाश पंचाल, मोनू आदि शामिल रहे।

17बाग103- खेकड़ा के अहिरान मंदिर में विश्वकर्मा दिवस पर हवन में आहुति देते श्रद्धालु

खेकड़ा में भजन संध्या 20 को

खेकड़ा। जैन धर्म के दस लाक्षणिक पर्व के समापन पर जैन रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में कस्बे के जैन इंटर कालेज के प्रांगण में एक शाम भगवान शांतिनाथ के नाम 20 सितम्बर को होगी। इसमें इंदौर की मयूर जैन एंड पार्टी पारस प्रभु के भजनों की प्रस्तुति देगी। इसके अलावा मयूर नृत्य, डांडियां नृत्य, मटकी नृत्य आदि का आयोजन होगा। करीब 25 फुट उंचा भगवान शांतिनाथ का दिव्य दरबार लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें