Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCBSE Schools Exploit Parents with Overpriced Books NCERT Violations

पडताल: कमीशन के चक्कर में एनसीईआरटी की किताबों से दूरी

Bagpat News - सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अभिभावकों से किताबों के नाम पर भारी वसूली की जा रही है। एनसीईआरटी की किताबें जो 600-700 रुपये में उपलब्ध हैं, प्राइवेट स्कूलों में 2500 से 4000 रुपये तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 8 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
पडताल: कमीशन के चक्कर में एनसीईआरटी की किताबों से दूरी

सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में किताबों के नाम पर अभिभावकों की जेब पर खुली लूट की जा रही है। एनसीईआरटी की किताबों का जो सेट नर्सरी से कक्षा 5वीं तक मात्र 600 से 700 रुपये में तैयार हो सकता है, वह प्राइवेट स्कूलों में 2500 से लेकर चार हजार रुपये तक में बिक रहा है। एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। विद्यालय संचालकों ने बच्चों पर किताबें लेकर आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। शासन के सख्त आदेश हैं कि एनसीईआरटी की किताबें ही स्कूलों में चलाई जाएं, लेकिन स्कूल संचालक विभिन्न प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों को अपनी स्कूल में चला रहे हैं।

इसमें उनको भारी कमीशन मिल रहा है। एनसीईआरटी की एक किताब जहां 65 रुपये में मिल रही है। वहीं निजी प्रकाशकों की किताब 915 रुपये में मिल रही हैं। इसके पीछे भी कमीशन का बड़ा खेल है। स्थिति यह है कि एक कक्षा के कोर्स में हजारों रूपये का अन्तर आ रहा है। बच्चों के भविष्य की खातिर पेट काट कर उन्हें सीबीएसई स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावकों पर इस कदर आर्थिक बोझ बढ़ गया है कि वह इसे सहन नहीं कर पा रहा है। -------- विभाग कराए जांच अभिभावक सतीश और सुनील का कहना है कि प्राइवेट स्कूल कोर्स में किताबें निजी प्रकाशकों की लगा रहे हैं, जिनकी कीमत एनसीईआरटी की किताबों से कहीं अधिक हैं। कोर्स में एक ही विषय की दो किताब शामिल की जा रही हैं। कई नामचीन स्कूल में कक्षा आठवीं का कोर्स 8800 रुपये में मिल रहा है। विभाग के अधिकारियों से इसकी जांच कराने की मांग की। ------- जांच में दोषी पाये जाने पर होगी कार्यवाई: बीएसए बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि कि एनसीईआरटी की किताबों को ही कोर्स में शामिल करना जरूरी है। इसकी जांच करायी जाएगी। शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाई भी इनके खिलाफ की जाएगी। ---------- एनसीईआरटी की हर किताब की कीमत 65 रुपये स्कूलों में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक की तीन से पांच किताब होती हैं। एनसीईआरटी की एक किताब 65 रुपये में आती है। इस तरह से पूरा कोर्स करीब 600 से 700 रुपये में तैयार हो जाता है। निजी प्रकाशकों का यही कोर्स अलग-अलग स्कूलों में 4500 रुपये में मिल रहा है। एनसीईआरटी किताबों की कीमत देखें, तो पांचवीं से लेकर आठवीं तक का कोर्स करीब 800 से 900 रुपये का है। जबकि प्राइवेट स्कूल में 7000 रुपये तक। -------- दिखावे के लिए शामिल की चंद एनसीईआरटी की किताबें स्कूल संचालक कमीशन के चलते एनसीईआरटी की किताबों से दूरी बनाए हुए हैं। नामचीन स्कूलों ने कोर्स में दिखावे के लिए चंद एनसीईआरटी की किताब शामिल की हैं, ताकि अधिकारियों के आने पर इसे दिखाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें