Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCash Crisis in ATMs During Diwali Holidays Causes Public Distress

नो कैश हुए एटीएम, लोग रहे परेशान

दीपोत्सव की छुट्टी के दौरान एटीएम कैशलेस होने से लोगों को नकदी संकट का सामना करना पड़ा। शहर के अधिकांश एटीएम में पैसे की कमी हो गई है, जिससे लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे। कई लोग दोस्तों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 1 Nov 2024 05:27 PM
share Share

दीपोत्सव की छुट्टी के चलते एटीएम की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। एटीएम में पैसा निकालने पहुंच रहे लोगों के हाथ मायूसी ही लग रही है। शहर में लगे दो दर्जन एटीएम कैशलैस होने से नकदी का संकट गहरा गया। लोग कैश के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे। यहीं हालात बड़ौत, खेकड़ा, रटौल, टटीरी और अमीनगर सराय आदि कस्बों के बने हुए है। 24 घंटे कैश उपलब्ध कराने का दावा करने वाले एटीएम सफेद हाथी बने हुए हैं। सभी बैंकों में 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक अवकाश है। इन चार दिनों की छुट्टियों को देखते हुए लोगों ने एहतियातन कैश निकाला भी था, मगर सब दीवाली की खरीदारी में सब खर्च हो गया। इधर छुट्टियों में एटीएम भी जवाब दे गए। शुक्रवार को शहर के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग तो दोस्तों एवं परिचितों से रुपये उधार मांगने के लिए मजबूर हो गए। शहर निवासी अंकित जैन, मनीष कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि शहर में कुछ एटीएम लंबे समय से खराब चल रहे हैं, जिन्हें अभी तक भी ठीक नहीं कराया गया है। वहीं, जो ठीक हैं, उनमें अधिकांश का कैश दीवाली की शाम तक ही खत्म हो गया था। वहीं, खेकड़ा, बड़ौत, रटौल, अमीनगर सराय, टटीरी, बिनौली, छपरौली और दोघट के साथ ही गांवों में लगे अधिकांश एटीएम शुक्रवार को दिनभर बंद पड़े रहे। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें