ब्रांडेड कंपनी का नकली पेंट बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नगर के मैन बाजार में एक दुकान पर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पेंटस बेचे जाने के मामले में कंपनी के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...
नगर के मैन बाजार में एक दुकान पर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पेंटस बेचे जाने के मामले में कंपनी के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चंद्रकांत निवासी ईस्ट विनोद नगर दिल्ली ने कोतवाली में पुलिस को बताया कि वह एशियन पेंटस लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि है। उन्हें 24 फरवरी को सूचना मिली कि बड़ौत शहर में दुकानों पर एशियन पेंटस लिमिटेड का नकली पेंटस बेचा जा रहा है। उसके बाद वह पुलिस के साथ शहर में फूंस वाली मस्जिद के पास गुप्ता पेंटस हाउस की दुकान पर पहुंचे। कंपनी की टीम और पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान सामने आया कि एशियन पेंटस कंपनी की भरी हुई 41 नकली बाल्टियां मिली, जिन्हें तत्काल कब्जे में ले लिया गया। यह कापी राइट एक्ट और आइपीसी की धारा 420 का सीधा उल्लंघन है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि एशियन पेंटस लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि की तहरीर पर गुप्ता पेंटस हाउस, नया बाजार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, कंपनी के लोगों ने कब्जे में ली बाल्टियों को सील करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया और कई बाल्टियां बतौर नमूले के लिए अपने साथ ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।