Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCanara Bank Server Outage Disrupts Transactions in Baghpat Branch

बैक का सर्वर ठप रहने से ग्राहक हुए परेशान

केनरा बैंक की बागपत शाखा में सर्वर ठप होने के कारण सभी लेनदेन बंद हो गए। ग्राहक घंटों तक बैंक में रहे, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण कोई कार्य नहीं हो सका। बैंक अधिकारियों ने समस्या को हल करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 9 Oct 2024 07:05 PM
share Share

केनरा बैंक की बागपत शाखा में बुधवार को सर्वर ठप हो जाने के कारण सभी लेनदेन बंद हो गए, जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ग्राहक पैसे जमा करने के लिए घंटों तक बैंक में बैठे रहे, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण कोई भी लेनदेन नहीं हो सका। एलडीएम अभय सिंह ने बताया कि सुबह से ही बैंक के सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते लंबी कतारें लगी रहीं। कई लोग अपनी आवश्यक कार्यों को निपटाने के लिए समय पर पहुंचे थे, लेकिन बैंक के बंद होने से उनकी योजनाओं में बाधा आई।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि सर्वर में आई तकनीकी समस्या को ठीक करने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही सेवा बहाल की जाएगी। हालांकि, ग्राहक इस स्थिति से बेहद नाराज दिखे और बैंक प्रबंधन से बेहतर सेवाओं की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें