Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCanara Bank Awareness Meeting on Online Fraud Prevention

बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को किया जागरूक

दोघट कस्बे में केनरा बैंक की ग्राहक गोष्ठी में मंडल प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने ग्राहकों को ओटीपी, आधार और पैन जैसी जानकारी साझा न करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 8 Nov 2024 10:35 PM
share Share

दोघट कस्बे में स्थित केनरा बैंक शाखा पर शुक्रवार को आयोजित ग्राहक गोष्ठी में मंडल प्रबंधक केनरा बैंक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन हो रही आनलाइन ठगी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूकता की जरूरत है। कहा कि यदि कोई भी आपको ओटीपी, आधार,पैन या अन्य कोई खाते से संबंधित जानकारी मांगे तो उससे यह कभी साझा न करें। नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग से संबंधित जानकारी भी साझा न करें। कहा कि बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए ही है बेहतर सेवा प्रदान करना बैंक की प्राथमिकता है। ग्राहकों को।बैंक से मिलने वाली अनेकों सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर केनरा बैंक क्षेत्रीय अधिकारी बागपत अभयनाथ मिश्र,शाखा प्रबंधक अरूनभ सुजाय, संदीप चौधरी, विकास पंवार, इंद्रजीत सिंह, सहदेव, बिट्टू पंवार, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें