बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को किया जागरूक
दोघट कस्बे में केनरा बैंक की ग्राहक गोष्ठी में मंडल प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया। उन्होंने ग्राहकों को ओटीपी, आधार, पैन जैसी जानकारी साझा न करने की...
दोघट कस्बे में स्थित केनरा बैंक शाखा पर शुक्रवार को आयोजित ग्राहक गोष्ठी में मंडल प्रबंधक केनरा बैंक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन हो रही आनलाइन ठगी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूकता की जरूरत है। कहा कि यदि कोई भी आपको ओटीपी, आधार,पैन या अन्य कोई खाते से संबंधित जानकारी मांगे तो उससे यह कभी साझा न करें। नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग से संबंधित जानकारी भी साझा न करें। कहा कि बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए ही है बेहतर सेवा प्रदान करना बैंक की प्राथमिकता है। ग्राहकों को।बैंक से मिलने वाली अनेकों सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर केनरा बैंक क्षेत्रीय अधिकारी बागपत अभयनाथ मिश्र,शाखा प्रबंधक अरूनभ सुजाय, संदीप चौधरी, विकास पंवार, इंद्रजीत सिंह, सहदेव, बिट्टू पंवार, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।