युवक की आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
कब्बड़ी मैच के दौरान विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या की। भीम आर्मी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि हार के कारण युवक ने आत्महत्या की और...
कब्बड़ी के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की आत्महत्या के मामले में दो युवकों पर हुई एफआईआर के विरोध में भीम आर्मी के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने बताया कि एक अक्टूबर को हुए कब्बड्डी मैच में पुलिस मौजूद थी। बताया कि युवक ने आत्महत्या हार जाने के कारण की है। उन्होंने आरोप लगाया दूसरे पक्ष के लोग रोजाना उन्हें धमकी दे रहे हैं। जिसके कारण दलित समाज के लोगो में दहशत है। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। इस मौके पर अनीता, सुलेमान राजपूत, विनोद राजपूत, समीर खान, अंकुर जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।