अपहरण और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
Bagpat News - बागपत के एक कारोबारी ने अपने तीन साले और उनके साथी पर अपहरण, जानलेवा हमला और कार में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसे और उसकी महिला मित्र को पकड़कर मारपीट की गई। पुलिस ने...

बागपत निवासी कारोबारी ने अपने तीन सालों और उनके एक साथी पर जान से मारने की नीयत से अपहरण, कार में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कारोबारी के साथ उस दौरान मौजूद महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर रेप करने का भी आरोप लगाया था मगर उसकी तहरीर को नजरअंदाज कर दिया गया। पीड़ित मनव्वर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 अप्रैल की शाम वह लोनी में अपनी एक महिला मित्र के साथ कार में बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसके तीन साले शाहिद, शाहरुख और रशीद अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। मनव्वर किसी तरह उनके चंगुल से बच निकला और अपनी कार लेकर बागपत की ओर भागा। आरोप है कि पीछा करते हुए आरोपियों ने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हसनपुर मसूरी गांव के पास उसकी कार को घेर लिया और पत्थरों से हमला कर कार के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मनव्वर और उसकी महिला साथी का अपहरण कर उन्हें अपनी कार में डाल लिया और विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।