Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBus Service Disruption Causes Hardship for Passengers in Badaut-Dhikna Route

बडौत-ढिकाना मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा, यात्री परेशान

Bagpat News - - डग्गामार वाहनों में दोगुना किराया व जान जोखिम में डालकर कर रहे सफरबडौत-ढिकाना मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा, यात्री परेशानबडौत-ढिकाना मार्ग पर रोडव

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
बडौत-ढिकाना मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा, यात्री परेशान

बड़ौत-ढिकाना मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन न होने से यात्रियों की जमकर फजीहत हो रही है। मजबूर होकर लोगों को डग्गामार वाहनों में भूंसें कई तरह भरकर चलना पड़ता है। दरअसल, बड़ौत-कोताना मार्ग पर 2021 में केवल दो बसें संचालित की गई थी। इस मार्ग पर दोनों ओर जौनमाना, ढ़िकाना, बोहला, खामपुर, लुहारी, कोताना, जागोस, खेड़ी प्रधान सहित अन्य कई गांव पड़ते हैं। प्रतिदिन इन गांवों से सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन रोडवेज बस सुविधा न मिलने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि बस सेवा बदहाल होने के कारण लोगों को दोगुना किराया देकर टेंपो, जुगाड़ व अन्य डग्गामार वाहनों में लटक कर सफर करना पड़ता है।

मजबूर होकर लोगों का इन्हीं का सहारा है जिस कारण इन्हें संचालित करने वाले चालकों की मनमानी भी झेलनी पड़ती है।

यात्रियों मनोज कुमार, कृष्णपाल, शोबीर, रोहताश ने बताया कि बसों का संचालन न होने से दोगुना किराया देकर टैंपों या डग्गामार वाहनों के पीछे लटककर सफर करना पड़ रहा है, कई बार तो फूूंसे की तरह यात्रियों की संख्या भर ली जाती है, इससे हादसों का खतरा बना रहता है।

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें