होटल कारोबारी के बंद मकान से लाखों के जेवर-नकदी चोरी
Bagpat News - बागपत शहर के मेरठ रोड पर चोरों ने एक होटल कारोबारी के बंद मकान को खंगालकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। पीड़ित परिवार ने घटना का पता मंगलवार सुबह लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर...

चोरों ने बागपत शहर के मेरठ रोड पर होटल कारोबारी के बंद मकान को खंगाल डाला। चोर मकान से लाखों रुपये के जेवरात, हजारों रुपये की नकदी ओर कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को घटना का पता मंगलवार की सुबह मकान पर पहुंचने के बाद चला। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर के मेरठ रोड पर कमलेश देवी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र ढाका का मकान है। देवेंद्र ढाका के दो पुत्र है, जो नोएडा में होटल-रेटोरेंट चलाते है। कमलेश देवी ने बताया कि गत 20 मार्च को वह पुत्रों के साथ नोएडा चली गई थी। मकान पर ताला लगा हुआ था। बताया कि मंगलवार की सुबह वह मकान पर पहुंची, तो सेफ ओर संदूकों के ताले टूटे मिले। उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, 26 हजार रुपये की नकदी ओर कीमती सामान चोरी मिला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो 23 मार्च की रात्रि में चोर सेफ ओर संदूक खंगालते नजर आए। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।