विद्या मित्रम से करें गरीब छात्रों की मदद
Bagpat News - बीएसएनएल ने 'विद्या मित्रम' योजना शुरू की है, जिसमें भामाशाह-दानदाता जरूरतमंद छात्रों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं। इससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा के अवसर मिलेंगे और उनकी...
बीएसएनएल छात्रों के लिए अनोखी योजना लेकर आया है। विद्या मित्रम योजना के तहत भामाशाह-दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास इंटरनेट कनेक्शन सुलभ नहीं है, उन छात्रों के लिए दानदाता बीएसएनएन को एक साल का एकमुश्त पैसा चुकाकर योजना का लाभ दिला सकते हैं। योजना के तहत तीन स्पॉन्सर स्कीम हैं। पहली स्कीम में भामाशाह-दानदाता यदि तीन छात्रों को स्पांसर करते हैं, तो उन्हें 11 हजार वार्षिक शुल्क, 6 छात्रों को स्पांसर करते हैं, तो 21 हजार रुपये वार्षिक शुल्क और 10 छात्रों को स्पांसर करते हैं, तो 35 हजार वार्षिक शुल्क देना होगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन के लिए जरूरी सभी उपकरण बीएसएनएल अपनी तरफ से लगाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। कनेक्शन के साथ ही एक लैंडलाइन फोन कनेक्शन भी दिया जाएगा। इस पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। कॉल के लिए टेलीफोन सेट खरीदकर लाना होगा।
-----------
एकल व्यक्ति अथवा एनजीओ कर सकते हैं स्पांसर
दानदाता व्यक्ति और एनजीआ योजना के माध्यम से छात्रों को स्पांसर कर सकते हैं। योजना के माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को डिजिटल शिक्षा के अवसर मिलेंगे। इससे विद्यार्थियों की ऑनलाइन संसाधनों, वर्चुअल कक्षाओं व शैक्षिक सामग्री तक पहुंच बन पाएगी। उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। इससे विद्यार्थियों को आनॅलाइन पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। जिले के कई बच्चों को इससे लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।