Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBoy Dies After Injection by Unlicensed Doctor Investigation Underway

बिसरा रिपोर्ट से पता लगेगा बालक की मौत का कारण

Bagpat News - कस्बे में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने से 13 वर्षीय बालक सौरभ की मौत का आरोप है। परिजनों का कहना है कि मौत उपचार के दौरान हुई। स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 5 Nov 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे में झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से बालक की मौत का आरोप है। पुलिस ने बालक के पीएम के बाद बिसरा को जांच के लिए भेजा है, ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके। कस्बे की लाइनपार बस्ती में रहने वाले अनुज के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ की दो नवम्बर को मौत हो गई थी। परिजनो का आरोप है कि उसकी मौत उपचार के दौरान इंजेक्शन लगने से हुई है। आरोप एक झोलाछाप चिकित्सक पर लगा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया। वही एक अन्य नर्सिंग होम को भी मामले में संदिग्ध मानते हुए जवाबदेही के लिए नोटिस दिया। मंगलवार को पुलिस ने बालक के पीएम रिपोर्ट के बाद बिसरा को जांच के लिए भेज दिया, ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें