Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBJP Retains Power in Haryana Wrestler Vinesh Phogat Defeats Kavita Dalal in Julana Seat

जुलाना का चुनावी दंगल: विनेश फोगाट के सामने बिजवाडा की बहू कविता दलाल की जमानत जब्त

Bagpat News - हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार सत्ता में आने का मौका पाया है। जुलाना सीट पर कांग्रेस की विनेश फोगाट ने आम आदमी पार्टी की कविता दलाल को 6015 वोट से हराया। कविता दलाल को मात्र 1280 वोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 8 Oct 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सियासी पंडितों के तमाम कयासों को किनारे लगाते हुए भाजपा को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका दे दिया है। वहीं जुलाना की सीट पर दो महिला पहलवानों की टक्कर में विनेश फोगाट ने कविता दलाल को बुरी तरह से पटखनी दे डाली। विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर 6015 वोट की बढत से जीत दर्ज की। दरअसल, अन्य कई सियासी महारथियों के साथ-साथ प्रदेश की जुलाना सीट भी इस बार काफी चर्चा में रही जहां दो अन्तराष्ट्रीय महिला पहलवानों की चुनावी दंगल में भी जोर आजमाईश थी। इस सीट से कांग्रेस ने अन्तराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को उतारा तो आम आदमी पार्टी ने वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट की पूर्व पहलवान कविता दलाल को उनके सामने खडा कर दिया। अब चुनावी परिणाम सामने आने के बाद कविता दलाल विनेश फोगाट से बुरी तरह चुनाव हार गई हैं। भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था जो दूसरे नम्बर पर रहे। कांग्रेस की विनेश फोगाट 65080 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी की कविता दलाल को महज 1280 वोट मिले और वे अपनी जमानत भी जब्त करा बैठी। भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर जजपा के अमरजीत ढांडा को 2477 वोट मिले और वे भी अपनी जमानत नहीं बचा सके।

जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को इस वजह से टिकट दिया क्योंकि चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाटा की ससुराल जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव में है। जबकि कविता दलाल जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव मालवी की रहने वाली हैं और उनकी ससुराल बागपत जनपद के बिजवाडा गांव में है। कविता दलाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती करने वाली भारत की पहली महिला पेशेवर पहलवान हैं। कविता दलाल तब ज्यादा चर्चा में आयी थी, जब वर्ष 2016 में सूट-सलवार पहनकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान को पटखनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें