Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBJP district president complained to CM of Barot police

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से की बड़ौत पुलिस की शिकायत

Bagpat News - बड़ौत के कफन चोर गिरोह पकड़े जाने के प्रकरण में बड़ौत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में जैन समाज के विभिन्न संगठन लामबंद हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 14 May 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से की बड़ौत पुलिस की शिकायत

बड़ौत के कफन गिरोह पकड़े जाने के प्रकरण में बड़ौत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में जैन समाज के विभिन्न संगठन लामबंद हो गए हैं। उनकी चेतावनी के बाद भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारी भी हरकत में आ गए है। मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से बड़ौत पुलिस की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

बता दें कि बड़ौत कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले श्मशान घाट से शवों के कफन, चादरें, कपड़ें आदि चोरी करने और उन्हें दुकान पर बेचने के आरोप में बड़ौत के व्यापारी प्रवीण जैन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में जैन समाज के संगठनों ने पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जैन समाज ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। दूसरी ओर भाजपा जिला स्तरीय पदाधिकारी भी हरकत में आए और उन्होंने जैन समाज की आवाज उठाते हुए सीएम से शिकायत की। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने जैन समाज को भाजपा का परंपरागत मतदाता बताया और इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर बड़ौत कोतवाली पुलिस की सीएम से शिकायत की। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजकर प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

कारोबारी को चोर बताना गलत

सीएम को भेजे शिकायती पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने बताया कि कारोबारी प्रवीण जैन कारोबारी हैं। उन्हें कफन चोर बताकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कारोबार करने वाले को कफन चोर बताना भी गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें