Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतBirsa Munda Jayanti Celebrated with Running and Painting Competitions in Binoli Village

बिनौली में दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

बिनौली, संवाददाता।बिनौली में दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजितबिनौली में दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजितबिनौली में दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता आय

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 16 Nov 2024 11:59 PM
share Share

नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वाधन में बिनौली गांव में भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती उपलक्ष्य में दौड़ और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। 1600 मीटर दौड़ में मुस्तकीम, 800 मीटर दौड़ में रोहित और पेंटिंग में सोहा मलिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आमिर फौजी और वकार चौधरी ने फीता काटकर किया। 1600 मीटर दौड़ में मुस्तकीम हर्रा प्रथम, जावेद मैनापुट्ठी ने द्वितीय, जैद खेड़ी कलां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में रोहित मैनापुट्ठी ने प्रथम, सोहराब हर्रा न् द्वितीय, सय्याद हर्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बिरसा मुंडा की बनाई पेंटिंग प्रतियोगिता में सोहा मलिक बावली प्रथम, ज्योति बावली द्वितीय, सानिया बावली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष आमिर खान और दानिश मलिक ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में डॉ. जाकिर, अनस, जैद, पंकज, आकाश, नबी, मशरूफ आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें