खेकड़ा में कोरोना जांच को चला बड़ा अभियान
Bagpat News - कस्बे में बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिन भर सक्रियता...
कस्बे में बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिन भर सक्रियता दिखाई। टीमों ने कांशीराम आवास और अहिरान मोहल्ले से कोरोना जांच के लिए 100 से अधिक सैंपल लिए।खेकड़ा की काशीराम कॉलोनी और मोहल्ला अहिरान कंटेनमेंट जोन है।
काशीराम कॉलोनी में एसडीएम का रसोईया, उसकी पत्नी और पुत्र के अलावा एक श्रमिक महिला कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमेंमोहल्ला अहिरान मेंएक मोबाइल फोन विक्रेता की फैमिली सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। फिलहाल में यह दोनों ही क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल है। प्रशासन ने इन्हें सील कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को इन दोनों क्षेत्रों में लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए।
काविड अस्पताल के प्रभारी डॉ ताहिर ने बताया कि काशीराम कॉलोनी से 55 लोगों के और मोहल्ला ईरान से 50 से अधिक लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। सभी संतो को जांच के लिए भिजवा दिया गया है। दोनों क्षेत्रों में 100 से अधिक परिवार कौन-कौन टाइम में रह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।