भजन संगीत के साथ हुआ वीरमति माता का पिच्छी परिवर्तन समारोह
बडागांव में रविवार को क्षुल्लिका वीरमति माता के पिच्छी परिवर्तन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें भजन संगीत कार्यक्रम हुए। पारस प्रभु के भजनों से पूरा परिसर गूंजा। वीरमति माता ने समता भाव और सरल जीवन जीने...
बडागांव में रविवार को क्षुल्लिका वीरमति माता के पिच्छी परिवर्तन समारोह में भजन संगीत कार्यक्रम हुए। पूरा परिसर पारस प्रभु के भजनों से गूंजायमान रहा। बडागांव के पारसनाथ दिगंबर जैन साधुवृति आश्रम में रविवार को क्षुल्लिका वीरमति माता का वर्षा योग निष्ठापन तथा पिच्छी परिवर्तन समारोह आयोजित हुआ। बहन सत्यवती ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। बाल ब्रह्मचारिणी नीलम दीदी ने आश्रम के उद्देश्य और चातुर्मास के उद्देश्य बताए। वीरमति माता ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानव को समता भाव रखना चाहिए। सरल भाव से जीवन चलाने से आसान मार्ग मिलता रहेगा। चंद्रमति माता ने मोक्ष कैसे प्राप्त हो विषय पर व्याख्यान दिया। मंच संचालन प्रधानाचार्य विनय कुमार जैन ने किया। आश्रम के मंत्री संजीव जैन ने उपस्थित धर्मावलम्बियों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।