Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतBarot becomes a dangerous zone of Corona 44 cases have been found so far

कोरोना का खतरनाक जोन बना बड़ौत,अब तक मिल चुके 44 केस

बड़ौत तहसील क्षेत्र कोरोना का खतरनाक जोन बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 8 June 2020 06:48 PM
share Share

बड़ौत तहसील क्षेत्र कोरोना का खतरनाक जोन बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार की रात आई रिपोर्ट में बड़ौत में आठ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। देहात से लेकर नगर में अब तक 44 कोरोना के केस मिल चुके है। यहां पर 11 हॉटस्पॉट बन चुके है। हाल में नगर में छह कन्टेंनमेंट जोन है।देश में 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन-1 के शुरू होते ही बड़ौत क्षेत्र में कोरोना के केस मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।

असारा गांव में पांच कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके पास ही एक गांव थल में एक कोरोना संक्रमित मिला था। बड़ौत के पास औसिक्का गांव में चार कोराना संक्रमित मिले थे। तीनों गांव को हॉटस्पॉट बना दिया गया था। बड़ौत नगर लंबे समय तक कोरोना से मुक्त रहा।

लॉकडाउन-2 में बड़ौत में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला। नगर की बड़ौली रोड पर बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ। वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन-2 से लेकर लॉकडाउन -4 तक बड़ौत में 15 कोरोना संक्रमित मिले । लॉकडाउन -4 के बाद अनलॉक-1 में सरकार ने बहुत कुछ खोल दिया।

इससे लोगों को राहत की उम्मीद जगने लगी,लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया,जब बड़ौत नगर में कोरोना का बम फूट गया। चार जून को बड़ौत में 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद नगर में छह कन्टेनमेंट जोन बना दिए गए। रविवार की रात आई रिपोर्ट में नगर की कश्यप चौपाल में 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

कश्यप चौपाल में अब 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है। बड़ौत क्षेत्र में अब तक 44 कोरोना पॉििजटिव केस मिल चुके है, जिनमें हाल में 27 केस एक्टिव हैं। फोटो 8 बाग 53सोमवार को बड़ौत में सील की गई कश्यप चौपाल की गली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें