मतगणना: इधर घटती रही मतपत्रों की गड्ढी, उधर बढ़ती रही प्रत्याशियों की धड़कनें
मतगणना: इधर घटती रही मतपत्रों की गड्ढी, उधर बढ़ती रही प्रत्याशियों की धड़कनेंमतगणना: इधर घटती रही मतपत्रों की गड्ढी, उधर बढ़ती रही प्रत्याशियों की...
त्रिस्तरीय चुनाव में बड़ौत, बिनौली व छपरौली ब्लॉक में रविवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई, जो सोमवार को भी शाम तक जारी रही। पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए उठती गड्डियां प्रत्याशियों की धड़कनें घटाती और बढाती रही। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की सांस अटकी रही। नतीजा आने के बाद ही प्रत्याशी राहत की सांस ले पाएं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदाताओं ने 19 अप्रैल को मतदान किया। जिनके मतपत्र मतपेटियों में बंद कर दिया था। चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक हार-जीत का गणित लगाते रहे। मतगणना शुरू होते ही प्रत्याशियों दिल धड़कन तेज होनी शुरू हो गई। प्रत्याशी और उनके मतगणना अभिकार्ताओं के सामने मतपेटिका खुलते ही प्रत्याशियों के चेहरे पर नतीजा घोषित होने की मुस्कान दौड़ गई। लेकिन मतपत्रों की गिनती के लिए उठती गड्डियों ने चेहरे को मुरझा दिया। मतगणना कार्मिकों ने मतपेटिका खोल मतपत्रों की 50-50 की गड्डी तैयार करने के बाद मतों की गिनती शुरू की। जब-जब गिनती के लिए मत पत्रों की गड्डी उठी तभी प्रत्यशियों की दिल धड़कने तेज हुई। गड्डी की गिनती के बाद अगली गड्डी में अधिक वोट होंगे यह सोच धड़कने घटी। चुनाव का नतीजा आने तक प्रत्याशियों की सांस पर हार-जीत का भाव पहरा लगाता रहा है। मतगणना कक्ष केंद्र पर कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर नहीं आया। मतगणना के बाद जीत का सेहरा भले ही किसी के सिर बंधा हो लेकिन मतगणना के बाद हार-जीत की तस्वीर साफ हो गई। मतगणना के परिणाम ने विजयी प्रत्याशी के चेहरे से गायब मुस्कान लौटाई। जीत के जोश ने प्रत्याशियों की थकान दूर कर दी। पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिप सदस्य पद के प्रत्याशियों के मतों की गिनती की घटत-बढ़त बेचैनी बढ़ाती रहीं। पीछे रहने वाले प्रत्यशी सहमते रहे तो वहीं, बढ़त वाले प्रत्यशियों को हौसला मिलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।