बागपत शुगर मिल को चालू कराने के लिए अनूपशहर से मंगवाई बैगास
Bagpat News - बागपत शुगर मिल में ईंधन गीला होने के कारण तीसरे दिन भी गन्ने की पेराई शुरू नहीं हो सकी है। मिल अधिकारियों ने बताया कि अनूपशहर से बैगास मंगवाई गई है। बैगास के आने के बाद सोमवार को गन्ने की पेराई शुरू...
बागपत शुगर मिल में ईंधन न सुखने के चलते तीसरे दिन भी गन्ने की पेराई शुरू नहीं हो सकी है। मिल अधिकारियों ने बताया कि अनूपशहर से बैगास मंगवाई गई है। बैगास आते ही मिल में गन्ने की पेराई शुरू करा दी जाएगी। वहीं, मलकपुर मिल नो कैन के चलते बंद पड़ी है। उसके भी देररात तक चलने की संभावना है। गत 27 दिसंबर को दिनभर चली बारिश के चलते बागपत शुगर मिल का ईंधन गीला हो गया था। जिसके चलते शुगर मिल में गन्ने की पेराई बंद हो गई थी। मिल के अधिकारियों ने मिल चालू कराने का प्रयास भी किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। जिसके चलते रविवार को मिल अधिकारियों ने अनूपशहर की कॉपरेटिव शुगर मिल से बैगास मंगवाई, जिससे मिल में गन्ने की पेराई शुरू हो सके। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत शुगर मिल को चालू कराने के लिए अनूपशहर कॉपरेटिव शुगर मिल से एक ट्राला बैगास मंगवाया गया है, जो देररात तक बागपत पहुंच जाएगा। इसके बाद सोमवार की सुबह बागपत शुगर मिल में गन्ने की पेराई शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मलकपुर शुगर मिल नो कैन के चलते बंद पड़ी है। शाम के समय मिल पर गन्ना पहुंचना शुरू हो गया है। देररात तक शुगर मिल में प्रर्याप्त मात्रा में गन्ना पहुंच जाएगा। जिसके बाद मिल में गन्ने की पेराई शुरू करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।