Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतBaghpat School Honors Aryan Sharma for Taekwondo Silver Medal in CBSE Cluster Games

जरुरी फोटो सहित: सेंट एंजेल्स का क्लस्टर गेम्स में शानदार प्रदर्शन

बागपत के सेंट पब्लिक स्कूल में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। आर्यन शर्मा ने सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में तायक्वोंडो में 55-59 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 18 Sep 2024 05:09 PM
share Share

बागपत के सेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मवाना में आयोजित सीबीएसई के क्लस्टर गेम में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान किया गया। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई क्लस्टर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन क्लस्टर गेम्स में देश के सभी सीबीएसई स्कूल प्रतिभाग करते है। प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्यन शर्मा ने मवाना में स्थित रुद्र इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में तायक्वोंडो में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया। स्कूल के होनहार खिलाड़ी आर्यन शर्मा ने बालकों की अंडर-19 वर्ग के 55-59 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। साथ ही सीबीएसई नेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। आगामी होने वाले नेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप 2 से 6 अक्टूबर को उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित होगी। पदक विजेता आर्यन शर्मा का स्कूल प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पीटीआई राजीव, बबलेश, सुनील, दीपक, संदीप, अजीत, सचिन, मोहित, हनुराज, सनोज, दिवाकर, शिवम, सुमित, ऋतुराज व सागर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें