Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat s Old Town Faces Severe Water Crisis Due to Municipality and Jal Nigam s Negligence

शहर में 10 हजार की आबादी पेयजल को तरसी, जिम्मेदार बेपरवाह

Bagpat News - - पिछले दो माह से नहीं हो रही पेयजल सप्लाईशहर में 10 हजार की आबादी पेयजल को तरसी, जिम्मेदार बेपरवाहशहर में 10 हजार की आबादी पेयजल को तरसी, जिम्मेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 27 Aug 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

शहर के पुराना कस्बा के मौहल्ला केतीपुरा, काजीपुरा, नई बस्ती, कुरैशीयान, शेखबहुद्दीन के पास स्थित बस्तियों में लगभग डेढ़ माह से पानी का संकट गहराया हुआ है। जल निगम द्वारा बिछाई गई लाइन से रास्ते तो खराब हुए ही है, साथ ही पानी की पुरानी लाइन भी चोक हो गई। आलम यह है की किसी बस्ती में या तो पानी बूंद बूंद कर आ रहा है या फिर बिलकुल भी नहीं आ रहा है। मौहल्ला काजीपुरा में नगर पालिका द्वारा रेड क्रॉस लगाए हुए नलों से लोग पानी भर रहे हैं। जबकि नगर पालिका प्रशासन ने इन नलों का पानी पेयजल रूप पर इस्तेमाल नहीं किए जाने को लेकर रेड क्रॉस मार्क दिए थे। मगर काजीपुरा के निवासियों का कहना है पेयजल आपूर्ति नही होने के कारण लोगो को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है।

-----

इन बस्तियों में गहराया पेयजल संकट

पुराना कस्बा बागपत के केतीपुरा, काजीपुरा, कुरैशीयान, शेखबाहुद्दीन और नई बस्ती में मिलाकर लगभग 10 हजार की आबादी रहती हैं। नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी आबादी को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ माह से अधिक समय से समस्या बनी हुई है मगर पालिका प्रशासन बेसुध होकर सोया हुआ है।

------

जल निगम की लापरवाही भी है पेयजल समस्या का कारण

पिछले तीन माह से जल निगम का शहर में नई पानी की लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कछुआ चाल से चल रहे जल निगम के कार्य ने शहर के लोगो मझधार में लाकर खड़ा कर दिया है। कार्य के चलते पुरानी पेयजल लाइन गड़बड़ा गई है। नई बिछाई गई लाइनों में पानी नही है। रास्ते खराब हो गए है। कई स्थानों पर रास्ते खुदे हुए हैं। बरसात के मौसम में इनमे पानी भर जाता हैं और लोगो को पेयजल समस्या के साथ आवागमन की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

------

क्या कहते हैं लोग-

कई दिनों से बस्ती में पानी नही है सरकारी नल और पड़ोसियों के सबमर्सिबल पंप से पानी भर कर काम चलाया जा रहा है। कोई अधिकारी यहां आकर सुध नहीं लेता है। भीषण गर्मी का समय पेयजल समस्या के साथ बीत रहा है।

फुरकान, कुरैशीयान निवासी

------

पानी बहुत कम आता है जिसके कारण टैंक नही भर पाता है। कई गलियों में तो पाइपलाइन ही नही है। मजबूरन रेड क्रॉस मार्क हुए नलों से पेयजल पिया जा रहा है। जिसके कारण लोगो के स्वास्थ्य का खतरा बढ़ रहा है।

आकिल तोमर निवासी काजीपुरा

------

जब से नई पाइपलाइन बिछाई गई है तब से पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है। पुरानी पाइपलाइन में पानी आना बंद हो गया है। कई जगह पर लाइन लीकेज हो रही है। नगर पालिका के कर्मचारी इस पर ध्यान नही दे रहे हैं।

शकील अल्वी केतीपुरा निवासी

------

पूरा मौहल्ला पानी की बूंद को तरस गया है। गर्मी में पानी की बेहद आवश्यकता पड़ती है। दिन में दो टाइम नल से पानी भर कर गुजारा चलाना पड़ रहा है। प्रशासन को इन बस्तियों की कोई परवाह नहीं है।

सरफराज नई बस्ती शेखबाहुद्दीन

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें