लोगों ने प्राकृतिक गैस की ओर रुख करना शुरू किया
Bagpat News - दमघोटू प्रदूषण के बीच, बागपत के लोग प्राकृतिक गैस की ओर रुख कर रहे हैं। सीपीसीबी के अनुसार, बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक अत्यधिक है। घरेलू पीएनजी उपयोगकर्ता सिमरन सिन्हा और सीएनजी उपयोगकर्ता साहिल...
दमघोटू प्रदूषण के बीच बागपत के लोग प्राकृतिक गैस की ओर रुख कर रहे हैं। प्रदूषण का एक दूसरा मुख्य कारण पराली व कूडे कचरे का जलाया जाना भी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत अधिक है, जो लोगों के लिये लगातार खतरानाक बना हुआ है। बागपत में एक घरेलू पीएनजी यूजर सिमरन सिन्हा का कहना है कि वे खाना पकाने के लिए लकड़ी या कोयले का इस्तेमाल किया करती थी, अब उन्होंने थिंक गैस की पीएनजी सुविधा की तरफ रुख किया। बागपत में सीएनजी यूजर साहिल शर्मा ने कहा कि उसने डीजल से थिंक गैस की सीएनजी की ओर रुख किया, जिससे लागत घटी और पर्यावरण भी बेहतर रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।