बागपत : शहर-गांवों में चल रहा सफाई अभियान गली-मोहल्ले हो रहे सैनिटाइज
बागपत। हिन्दुस्तान टीम डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर जिलेभर में शहर, कस्बों...
बागपत। हिन्दुस्तान टीम
डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर जिलेभर में शहर, कस्बों और गांवों में सफाई अभियान के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। दूसरी ओर, डीएम ने कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड- एंड कमांड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को बागपत और बड़ौत के साथ अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय, खेकड़ा, दोघट, टीकरी, छपरौली समेत नगर पंचायतों और गांवों में सफाई अभियान जारी रहा। निकाय और पंचायत कर्मचारियों की टीमों ने सैनिटाइजेशन किया। डीएम राजकमल यादव ने निर्देश दिए कि संदिग्ध मरीजों को मेडिसन किट उपलब्ध कराई जाए। स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का बृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। डीएम ने कोविड अस्पताल में व होम आइसोलेट में उपचार ले रहे मरीजों से उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वस्थ होने की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।