Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAyushman Bharat Scheme Transforms Healthcare Access in Bagpat Over 1 Million Beneficiaries

आयुष्मान योजना: आयुष्मान कार्ड बनाने में बागपत प्रदेश में अव्वल

Bagpat News - बागपत में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बना दिया है। 2018 से अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया है, जिसमें गंभीर बीमारियों का मुफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 5 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान योजना: आयुष्मान कार्ड बनाने में बागपत प्रदेश में अव्वल

बागपत। गरीबी अब स्वास्थ्य की राह में रोड़ा बनकर नहीं खड़ी है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर ही बदल दी है। वर्ष 2018 से अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। 148 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुफ्त उपचार करा चुके है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज अब गरीबों के लिए संभव हो पाया है। आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। बागपत में 25 सितंबर 2018 को शुरू हुई इस योजना ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा दी है।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, श्रम विभाग और अंत्योदय कार्डधारकों के माध्यम से इसका दायरा और बढ़ाया गया। वर्तमान में 256427 के मुकाबजे 358753 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो लक्ष्य से भी काफी अधिक है। वहीं, आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बागपत जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान है। वहीं, आयुष्मान कार्ड धारकों को उपचार देने के मामले में भी बागपत टॉप टेन में शामिल है। बागपत जनपद को इस मामले में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। अब तक 41 करोड़ सात लाख रुपये से अधिक का खर्च सरकार उपचार पर उठा चुकी है। ------ इन बीमारियों का उपचार कैंसर, हृदय रोग, किडनी, लिवर, टीबी, डायबिटीज, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, उच्च जोखिम प्रसव और नवजात स्वास्थ्य जैसी जटिल बीमारियों का इलाज इस योजना के अंतर्गत होता है। यहां तक कि आंख, नाक और कान से जुड़ी जटिल सर्जरी भी इसमें शामिल हैं। ------- आयुष्मान मित्रों की भागीदारी आयुष्मान मित्र शहर से लेकर गांवों तक में जाकर पात्र लोगों को योजना से जोड़ रहे हैं। जिला अस्पताल समेत समस्त सीएचसी योजना में पंजीकृत हैं। इधर, योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के बुजुर्गों को जोड़ा गया है। ऐसे 12400 बुजुगों को भी योजना का लाभ मिला है। -------- फैक्ट फाइल 358753 लोगों के बन चुके आयुष्मान कार्ड 12400 लोग 70 वर्ष से अधिक आयु वाले जुड़े 60 करोड़ 56 लाख 3 हजार 537 करोड़ रुपये अस्पतालों ने भेजा बिल 41 करोड 7 लाख 50 हजार 447 का सरकार ने किया भुगतान 8 सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र भी पंजीकृत 17 निजी अस्पताल योजना में किए गए शामिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें