Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतAwareness Seminar on Traffic Rules Held in Baghpat and Baraut

व्यापारी संगठनों के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

बागपत के शौकत बाजार और बड़ौत के मुख्य बाजार में सोमवार को व्यापारियों के लिए यातायात नियमों पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक और अन्य अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 11 Nov 2024 09:29 PM
share Share

बागपत के शौकत बाजार व बड़ौत के मुख्य बाजार में सोमवार को जागरूक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें व्यापारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने व यातायात से जुड़े नियमों का पालन करने का आव्हान किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह व उप संभागीय अधिकारी संदीप जयसवाल समेत अन्य उच्च अधिकारियों ने बागपत व बड़ौत के व्यापारियों व संगठनों के प्रतिनिधियों को यातायात नियमों की महत्ता के बारे में बताया। यातायात अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने व्यापारी वर्ग को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और पार्किंग से जुड़े नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही व्यापारियों को वाहन चलाने के दौरान यातायात सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं व सुझावों को अधिकारियों के सामने रखा। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आलोक शास्त्री, रवि पालीवाल, पोविंदर चौधरी, संजीव तोमर, टीएसआई बिजेंद्र सिंह, नाथीराम, हेडकांस्टेबल संजय, नीतेश भुल्लर, ऊदल सिंह, ब्रह्म सिंह, दीपक चौहान, अमित कुमार व राजकुमार आदि लोग उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें