Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतAttempt to break Strong Room by putting cash in bank in Baraut

बड़ौत में बैंक में नकब लगाकर स्ट्रॉंग रूम तोड़ने का प्रयास

नगर के आंध्रा बैंक में मंगलवार की रात्रि में चोरों ने हार्डवेयर की दुकानों से होकर बनाए गए रास्ते से नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। बदमाश हालांकि स्ट्रांग रूम तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, पुलिस ने मौके...

हिन्दुस्तान टीम बागपतWed, 9 May 2018 12:58 PM
share Share

नगर के आंध्रा बैंक में मंगलवार की रात्रि में चोरों ने हार्डवेयर की दुकानों से होकर बनाए गए रास्ते से नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। बदमाश हालांकि स्ट्रांग रूम तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, पुलिस ने मौके पर पहुंच खंगाले सीसीटीवी कैमरे।

बड़ौत के भगवान महावीर मार्ग स्थित आंध्रा बैंक में मंगलवार रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। बदमाशों ने बैंक से सटी दो हार्डवेयर की दुकानों में नकब लगाकर रास्ता बनाया। हालांकि बदमाश बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में सफल नहीं हो पाए।

बुधवार सुबह बैंक पहुंचने पर कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

बता दें कि बैंक में दो साल पहले भी बैंक के बराबर में स्थित हार्डवेयर की दुकान में नकब लगा बैंक में घुसने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा पांच माह पहले ही नेहरू रोड स्थित विजया बैंक में भी चोरों ने नकब लगाकर स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया था। पांच माह के भीतर ही दूसरे बैंक में चोरी के प्रयास को लेकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनोती दे डाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें