Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAssault and Threat with Licensed Gun in Bamanouli Village Police File Case Against Three

कार सवार युवक से मारपीट में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Bagpat News - दाहा, संवाददाता। कार सवार युवक से मारपीट में तीन लोगों पर मुकदमा दर्जकार सवार युवक से मारपीट में तीन लोगों पर मुकदमा दर्जकार सवार युवक से मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on

बामनौली गांव में कार सवार युवक से मारपीट करने व लाइसेंस बंदूक से जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

बामनौली गांव निवासी सौरभ ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी कार से बाहर जा रहा था बीच रास्ते में गांव के सूरज,अर्जुन पुत्र सतेंद्र के साथ उसके चचेरे भाई अनुज ने गाली गलौज कर बाइक से कार रोक दी तथा मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद लाइसेंस की बंदूक व अवैध असलहे से सर पर सटा कर चलाने का प्रयास किया,लेकिन हथियार नहीं चल पाए मौका पाकर वहा से भागकर पेयजल टंकी में छिप कर अपनी जान बचाई। जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक थाने लाकर मेडिकल कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें