Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsApproval for 200m Synthetic Track at Shri Vidya Mandir Inter College with 98 38 Lakhs Funding

छपरौली में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण को पहली किस्त जारी

Bagpat News - श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में 200 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण की मंजूरी मिली है, जिसमें 98.38 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। यह ट्रैक राज्यमंत्री जयंत चौधरी की सांसद निधि से बनेगा। ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 Oct 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में 200 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण की मंजूरी होने पर 98.38 लाख की राशि आवंटित हुई है। यह ट्रैक निर्माण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय जयंत चौधरी की सांसद निधि से किया जाएगा। पीडी अखिलेश चौबे ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा स्थल का निरीक्षण और मूल्यांकन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि उपलब्ध क्षेत्र में 300 मीटर ट्रैक बनाना संभव नहीं है। इसके स्थान पर 200 मीटर का 8-लेन पीयू स्प्रे कॉट प्रकार का ट्रैक बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसकी लागत लगभग 98.38 लाख रुपये है। जिसके सापेक्ष में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रथम किस्त के रूप में 50.49 लाख रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है। रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने बताया कि इस ट्रैक के निर्माण से छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जारी प्रस्ताव के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक का कार्य तीन माह में पूर्ण कराया जाना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें