बागपत में निकाली गई पारसनाथ भगवान की रथयात्रा
Bagpat News - शहर के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में शनिवार को श्री 1008 पारसनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही। यात्रा के दौरान...
शहर के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में शनिवार को श्री 1008 पारसनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से रथयात्रा में पुलिस कर्मी तैनात रहे। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के जरिए स्वागत किया गया। अनुष्ठान में सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में समोसरण में विराजमान मूलनायक श्री अजीतनाथ भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान, श्री नेमिनाथ भगवान का पंड़ित अनिकेत जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोचार द्वारा विधि-विधान से अभिषेक किया गया। इसके बाद श्री 1008 पारसनाथ भगवान की प्रतिमा का मंजन किया गया। सोधर्म इंद्र के मस्तक पर श्री पारसनाथ भगवान को विराजमान कर जैन मोहल्ला से पालकी यात्रा निकाली गई। गांधी बाजार में खड़े स्वर्ण रथ में विराजमान किया गया। जहां पर अलग-अलग प्रांतों से आए प्रसिद्ध बैंड बाजों और भजन मंडली द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों पर जैन समाज के सभी स्त्री-पुरुष और बच्चों ने नृत्य किया। भगवान के सम्मुख अपनी भावनाएं प्रकट की। इसके बाद गांधी बाजार, बड़ा बाजार, पांडव रोड नगर में भ्रमण करते हुए जैन इंटर कॉलेज में स्थित पांडुक शिला पर भगवान को विराजमान किया गया। इसके बाद श्री जी को रथ में विराजमान कर शहर में भ्रमण करते हुए जैन मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विधि विधान से वेदी जी पर विराजमान किया गया। रथ यात्रा में जैन समाज के प्रधान पंकज जैन, पीयूष जैन, अतुल जैन, बिजेंद्र जैन, सुनील जैन, राजेंद्र जैन, लवी जैन, मयंक जैन, संदीप जैन, विनीत जैन, सार्थक जैन, यश जैन, ऋषभ जैन, नीलम जैन, बबिता जैन, सुषमा जैन, रेखा जैन, विनीता जैन, सुनीता जैन व सुशीला जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।